" समस्यायें तुम्हारे चारों ओर हैं। तो यदि तुम किसी तरह एक समस्या से छुटकारा पा भी लो तो दूसरी पैदा हो जाएगी। और समस्याओं को पैदा होने से तुम रोक न सकोगे। समस्याएं पैदा होती ही रहेंगी जब तक तुममें साक्षी की गहन समझ न आ जाये। यही एक सुनहरी कुंजी है जो सदियों से पूर्व में हुई आंतरिक खोज में पायी गयी है: कि समस्या का समाधान खोजने की कोई आवश्यकता नहीं। तुम बस इसे देखो, और मात्र देखना ही काफी है; समस्या तिरोहित हो जाती है। "
~ ओशो , द रिबैलियस स्पिरिट
~ ओशो , द रिबैलियस स्पिरिट
No comments:
Post a Comment